Department of Hindi
आमुख (Preamble)

Ø शासकीय महाविद्यालय सिलफिली का हिंदी विभाग यहाँ संचालित स्नातक के तीनों संकायों-कला,वाणिज्य तथा विज्ञान का एक उप-विभाग है। 25 जुलाई 2009 को महाविद्यालय में बी.ए., बी.एससी. तथा बीकाम तीनों पाठ्यक्रमों के प्रारंभ के साथ यह उप-विभाग अस्तित्व में आया।

 

Ø विभाग विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अनेक गतिविधियों का आयोजन तथा संचालन करता है।

 

Ø हिंदी विभाग प्रति वर्ष हिंदी भाषा तथा साहित्य के प्रति विद्यार्थियों की रुचि बढ़ाने तथा हिंदी विषय में विशेषज्ञता के बीज बोने के लिए हिंदी दिवसप्रेमचंद स्मरण, हरिशंकर परसाई जयंती, निराला जयंती इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन करता है।

 

Ø आयोजनों में विभाग प्रदेश तथा संभाग के नामचीन साहित्यकारों तथा संभाग के विद्वान प्राध्यापकों से विद्यार्थियों को रुबरू कराने तथा विद्यार्थियों को उनकी विद्वताका लाभ दिलाने का कार्य कराता है।

 

Ø विद्वान प्राध्यापकों के व्याख्यानों के आयोजन तथा विद्यार्थियों से उनकी बातचीत से हिंदी साहित्य के प्रति विद्यार्थियों की रुचि बढ़ती है।

 

Ø विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान विद्यार्थियों द्वारा हिंदी के महान साहित्यकारों की रचनाओं का वाचन तथा रचनाकारों पर व्याख्यान शामिल हैं।

 

Ø विद्यार्थियों में रचनात्मक कौशल तथा संप्रेषण कौशल के विकास के लिए विभाग द्वारा महाविद्यालयस्तर पर तथा महाविद्यालय से इतर विभिन्न अवसरों पर निबंधवाद-विवाद, भाषण, नारालेखन इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है तथा राज्य तथा जिले के विभिन्न विभागों एवं निकायों के आयोजनों में प्रतिभागिता हेतु प्रेरित किया जाता है ।

 

Ø स्वीपराज्य अल्पसंख्यक आयोग, दक्षिण पूर्व कोयला क्षेत्र बिश्रामपुर, राज्य के पुलिस विभाग इत्यादि के द्वारा आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में विभाग द्वारा निरंतर भागीदारी सुनिश्चित की जाती है।

 

 


 


उद्देश्य (Objectives)

 

1. विद्यार्थियों की भाषा संबंधी गुणवत्ता में वृद्धि करना । 

 

2. हिन्दी भाषा तथा साहित्य के प्रति अभिरुचि जागृत करना । 

 

3. हिन्दी भाषा तथा साहित्य के इतिहास, मुख्य काव्यधाराओं एवं गद्य की विभिन्न विधाओं से परिचित कराना । 

 

4. छत्तीसगढ़ी भाषा तथा साहित्य का परिचय कराना।  

 
Hindi Department Faculties

S NoFaculty PhotoFaculty NameQualificationDepartmentDesignationMobile No
1 श्री अजय कुमार तिवारी एम.ए , सेट HindiAsst Professor8305444437